अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, साथी घायल
Kausambi News - शनिवार रात भौंटर मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक आयुष जायसवाल की मौत हो गई। जबकि उसके साथी शैलेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों युवक कानपुर से वाराणसी जा रहे थे। पुलिस...

सैनी कोतवाली के भौंतर मोड़ के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक कानपुर से स्कूटी से वाराणसी जा रहे थे। कानपुर जनपद के कल्याणपुर निवासी 20 वर्षीय आयुष जायसवाल पुत्र राकेश कुमार जायसवाल शनिवार को मोहल्ले के ही साथी 22 वर्षीय शैलेंद्र कुमार पुत्र मैकूलाल के साथ स्कूटी से वाराणसी के लिए निकला था। शनिवार की रात करीब दो बजे दोनों सैनी कोतवाली के भौंतर मोड़ के समीप पहुंचे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गया।
राहगीरों की सूचना पर अजुहा चौकी पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने आयुष जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि शैलेंद्र कुमार का इलाज चल रहा है। शैलेंद्र की भी हालत नाजुक बताई जा रही है, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर आयुष के परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के आरोपी अज्ञात वाहन चालक की पुलिस खोजबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।