Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीTragic Accident Speed Breaker Claims Life of Woman in Pipri

स्पीड ब्रेकर पर उछलकर बाइक से गिरी महिला, मौत

पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ पर ससुर खदेरी नदी के समीप बने स्पीड ब्रेकर की वजह से एक महिला की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी रीता देवी गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 10 Sep 2024 11:57 PM
share Share

पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ में ससुर खदेरी नदी के समीप बने स्पीड ब्रेकर ने सोमवार सुबह एक महिला की जान ले ली। ब्रेकर के कारण महिला उछलकर बाइक से गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बिदांव गांव निवासी ओमप्रकाश गौतम मजदूरी करते हैं। मंगलवार की सुबह वह अपनी 28 वर्षीय पत्नी रीता देवी के साथ बाइक से दवा लेने प्रयागराज जा रहे थे। तिल्हापुर मोड़ में ससुर खदेरी नदी के समीप बने स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक तेज गति में होने की वजह से उछल गई। इससे पीछे बैठी पत्नी उछलकर सड़क पर गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई। महिला को पति चायल सीएचसी लेकर गया था। वहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पिपरी थानाध्यक्ष बलराम सिंह का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी ही नहीं है।

ब्रेकर हटवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को भेजेंगे पत्र

पिपरी थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने बताया कि जिस स्पीड ब्रेकर की वजह से हादसा हुआ है, उसे हटवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अफसरों को पत्र भेजा जाएगा। ताकि, भविष्य में किसी के साथ ऐसी घटना नहीं हो सके। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि ब्रेकर के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें