Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीTragic Accident Mohit Yadav Dies After Bus Hit Family Protests Alleged Negligence

- सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत, हंगामा

सैनी कोतवाली के भरेठा बाग निवासी 28 वर्षीय मोहित यादव गुरुवार को टांडा मोड़ के पास एक प्राइवेट बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 19 Sep 2024 05:48 PM
share Share

सैनी कोतवाली के भरेठा बाग निवासी 28 वर्षीय मोहित यादव (28) गुरुवार को टांडा मोड़ के पास प्राइवेट बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। घर वालों ने प्रयागराज ले जाने के बजाय निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजन भड़क गए। मृतक के पिता देशराज, मां शांति, भाई दीपक समेत अन्य परिजनों व रिश्तेदारों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल के बाहर रखकर धरना पर बैठ गए। सदर कोतवाल राजकिशोर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। सीएमओ डॉ. संजय सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। परिवार के अनुसार मोहित यादव टाइल्स का कारीगर था। गुरुवार को को वह काम के सिलसिले में साइकिल से अजुहा जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख