व्यवसायी की मौत मामले में आरोपी चालकों पर मुकदमा
Kausambi News - सरायअकिल के फकीराबाद मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय नरेश केसरवानी की सड़क पर गिरने के बाद ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। नरेश बाइक से घर जा रहे थे, तभी कार चालक ने अचानक कार का गेट खोल दिया। उनके बेटे की...
सरायअकिल के फकीराबाद मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय नरेश केसरवानी पुत्र स्व. भइयालाल केसरवानी किराने का व्यापार करते थे। उन्होंने करन चौराहे पर किराने की दुकान खोल रखी थी। शनिवार की शाम करीब चार बजे वह बाइक से खाना खाने घर जा रहे थे। रास्ते में पटेल चौराहे पर बीयर की दुकान के सामने आगे चल रही कार के चालक ने अचानक कार खड़ी कर उसका गेट खोल दिया। गेट से लड़कर वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आया ट्रैक्टर उनको रौंदते हुए गुजर गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मामले में मृतक के बेटे सूरज केसरवानी की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक राहुल कुमार सोनी निवासी पटेल चौराहा सरायअकिल व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है। उसके चालक और कार व चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।