ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किराना व्यापारी की मौत
Kausambi News - सरायअकिल के पटेल चौराहे पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से 48 वर्षीय किराना व्यवसायी नरेश केसरवानी की मौत हो गई। वह दुकान के काम से बाइक पर जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद परिवार...

सरायअकिल कस्बे के पटेल चौराहे पर शनिवार की शाम ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार किराना व्यवसाई की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सरायअकिल के फकीराबाद मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय नरेश केसरवानी पुत्र स्व. भइयालाल केसरवानी किराने का व्यापार करते थे। उन्होंने अपने घर पर ही परचून की दुकान खोल रखी थी। शनिवार की शाम वह दुकान के काम से ही बाइक लेकर पटेल चौराहा जा रहे थे। पटेल चौराहे पर पीछे से आए ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह छिटककर नीचे गिर गए। इस दौरान ट्रैक्टर उनको रौंदते हुए गुजर गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत पकड़ लिया गया है। लिखापढ़ी कर उसका चालान किया जाएगा। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मामूली तौर पर चालक की पिटाई भी की थी। हालांकि, गंभीर चोट नहीं लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।