Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Claims Lives of Five Women in Tikardiha Village

देवरानी-जेठानी के शवों का हुआ अंतिम संस्कार

Kausambi News - सिराथू के टीकरडीह गांव में एक हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई। इनमें देवरानी-जेठानी भी शामिल थीं। तालाब का टीला ढहने से यह हादसा हुआ। मृतकों के परिजनों में शोक है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
देवरानी-जेठानी के शवों का हुआ अंतिम संस्कार

सिराथू के टीकरडीह गांव में सोमवार की सुबह हुए हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें देवरानी-जेठानी भी शामिल थी। दोनों की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए जब अर्थी उठी तो पूरे गांव के लोगों के आंखें नम हो गई। टीकरडीह गांव की पांच महिलाओं के लिए सोमवार का दिन काला ही साबित हुआ था। तालाब का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें से उमा देवी (18), कछरई (60) और खुशी (20), ललिता (28) व सुनीता 30 की मौत हुईथी। उमा देवी, खुशी और कछरई के शवों का अंतिम संस्कार सोमवार को ही कर दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। ललिता व सुनीता के परिजन बाहर रहते थे। उनके आने का इंतजार किया जा रहा था। देर रात परिजन आए तो मंगलवार को देवरानी जेठानी ललिता व सुनीता के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की अगल-बगल चिता बनाई गई थी। ललिता व सुनीता की जैसे ही अर्थी उठी, महिलाओं के चीखने की आवाज से लोगों का रोम-रोम कांप उठा था। हर आंख नम हो गई थी। दोनों के बच्चों का सबसे बुरा हाल है। ललिता का एक बच्चा डेढ़ साल का है। ललिता व सुनीता के बच्चों के पालन पोषण को लेकर नात-रिश्तेदार चिंता जाहिर करते रहे।

घरों से रोने-पीटने की आ रही आवाजें

टीकरडीह गांव के एक ही मोहल्ले की पांच महिलाओं की सोमवार को मौत हुई है। शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है। महिलाओं की मौत से गांव में रोना-पीटना मचा हुआ है। हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। महिलाओं के रोने पर ही गांव का सन्नाटा टूटता है। मंगलवार की दोपहर को गांव की गलियां वीरान रही हैं। मृतकों की ही बस्ती में आवाजाही बनी रही।

घायलों की जानकारी लेते रहे अफसर

पिपरहटा तालाब का टीला धंसने से चार लोग घायल भी हुए हैं। इनमें मैना देवी ((45), सपना देवी (16), सुग्गन उर्फ आक्रोश (35) और लक्ष्मी देवी (35) शामिल हैं। ष्घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। अधिकारी घायलों की हालत की एक-एक जानकारी जुटाते रहे। डीएम ने निर्देश दे रखा है कि ष्घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध होना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें