Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Claims Life of Sadhu in Uttar Pradesh Investigation Underway

साधु की मौत मामले में मुकदमा दर्ज, चालक की तलाश

Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के 60 वर्षीय साधु राजेंद्र प्रसाद की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अन्य साधुओं के साथ दर्शन के लिए जा रहे थे। बोलेरो कोहरे में खड़े ट्रक से टकरा गई। उनके बेटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 18 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अशर्फीलाल साधु थे। वह भिक्षाटन करके परिवार का खर्च चलाते थे। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले अन्य साधु 50 वर्षीय रामभवन उर्फ लहरी पुत्र इंद्रपाल, 60 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र अमृतलाल व 60 वर्षीय ठाकुर पुत्र चंदन गिरि के साथ बोलेरो से प्रतापगढ़ के घुइसरनाथ धाम और मनगढ़ धाम दर्शन करने जा रहे थे। बोलेरो ठाकुर चला रहे थे। लेहदरी गांव के समीप कोहरे में तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई थी। हादसे में साधु राजेंद्र प्रसाद की मौत हो गई थी। उनके बेटे अजय कुमार का आरोप है कि ट्रक गलत दिशा में खड़ा था। इसी कारण बोलेरो टकरा गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें