Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Auto Driver Dies After Collision with SUV in Prayagraj
सड़क दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज
Kausambi News - सरायअकिल क्षेत्र के दरियाव का पूरा गांव की मुस्कान सोनी ने बताया कि उसके पति आशीष सोनी, जो ऑटो चालक थे, 13 मार्च को प्रयागराज जा रहे थे। कूरा के पास एक एक्सयूवी कार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे आशीष...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 17 March 2025 03:41 PM

सरायअकिल थाना क्षेत्र के दरियाव का पूरा गांव की मुस्कान सोनी ने बताया कि उसका पति आशीष सोनी ऑटो चालक था। 13 मार्च को वह सवारियां लेकर प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में कूरा के समीप सामने से आई एक्सयूवी कार ने ऑटो में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी पति आशीष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जबकि, यात्री आशियान पुत्र शकील निवासी घोषिया का इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक्सयूवी चालक सूरज मिश्रा पुत्र शिवाकांत मिश्रा निवासी बसुहार के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एक्सयूवी पुलिस के कब्जे में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।