Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident 22-Year-Old Anil Killed by Tractor in Naudhiya Village
ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत
Kausambi News - कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव में 22 वर्षीय अनिल की ट्रैक्टर से टक्कर के कारण मौत हो गई। अनिल किसी काम से अलीपुरजीता जा रहा था जब यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद उसे अस्पताल ले...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 7 April 2025 11:14 PM

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव का 22 वर्षीय अनिल पुत्र उमेश किसानी करता था। सोमवार की शाम वह किसी काम से अलीपुरजीता जा रहा था। गांव की मुख्य सड़क पर पहुंचते ही पीछे से आए ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक को लेकर परिजन अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर पकड़ा गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।