Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragedy in Tikridi Village Five Women Die After Pond Mound Collapse Compensation Announced

मृतकों के परिजनों के देर रात खाते में भेजा गया मुआवजा

Kausambi News - सिराथू तहसील के टीकरडीह गांव में पिपरहटा तालाब का टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा ट्रांसफर किया। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 30 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
मृतकों के परिजनों के देर रात खाते में भेजा गया मुआवजा

सिराथू तहसील के टीकरडीह गांव में स्थित पिपरहटा तालाब का टीला ढहने से सोमवार को पांच महिलाओं की मौत हो गई थी। तहसील प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के खाते में सोमवार की देर रात चार-चार लाख रुपया मुआवजा ट्रांसफर कर दिया। मंगलवार को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक-एक लाख रुपये का मुआवजा ट्रांसफर किया गया। टीकरडीह गांव में सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पिपरहटा तालाब की मिट्टी निकालने के दौरान हादसा हो गया था। भारी-भरकम टीला धंसने की वजह से पांच महिलाओं की मौत हो गई थी। इनमें ललिता (28), सुनीता (30), उमा (18), कछरई (60) और खुशी (20) की मौत हो गई थी, जबकि मैना देवी ((45), सपना देवी (16), सुग्गन उर्फ आक्रोश (35) और लक्ष्मी देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। हादसे को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया था। साथ ही पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की थी। सीएम के संज्ञान लेते ही अधिकारी हरकत में आ गए थे। देर रात मृतकों के परिजनों के खाते में चार-चार लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। मंगलवार को एक-एक लाख रुपया कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया गया। एसडीएम सिराथू योगेश गौड़ ने बताया कि पीड़ित परिजनों को अन्य योजनाओं का भी लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।

आज आएंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

सिराथू के टीकरडीह गांव में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जाएंगे। वह पीड़ित परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद वह पश्चिमशरीरा के कोल्हुआ गांव जाएंगे। कोल्हुआ गांव में रविवार की रात एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें