सरायअकिल कस्बे में नहीं बन सका ई-रिक्शा स्टैंड
कस्बे में ई-रिक्शा के लिए स्टैंड का अभाव है, जिससे वाहन चालक गलियों में घूमते रहते हैं। इससे बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न होती है, विशेषकर मंगलवार और शनिवार को। स्थानीय लोग नगर पंचायत प्रशासन से दो...
कस्बे में ई-रिक्शा के लिए स्टैंड का निर्धारण नहीं होने से वाहन चालक सवारी के लिए कस्बे की गलियों में घूमते रहते हैं। इससे बाजार में आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर पंचायत सरायअकिल प्रशासन द्वारा कस्बे में संचालित ई-रिक्शा के खड़े होने के लिए स्थान का निर्धारण नहीं किया गया है। इसके चलते ई-रिक्शा चालक कस्बे की गलियों में मनमाने तरीके से सवारी ढूढ़ते रहते हैं। इससे बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी मंगलवार व शनिवार को होती है। इस दिन ई-रिक्शा की मनमानी के चलते लोगों का राह चलना मुस्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से कम से कम दो ई-रिक्शा स्टैंड नगर में बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।