गूंजा आतंकियों के खून से तिलक करो, भारतीय सेना जिंदाबाद
Kausambi News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी के कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर में तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना का स्वागत किया। 22 अप्रैल को आतंकियों ने देश की बेटियों का सुहाग छीनने का प्रयास किया था, जिसका...
मंझनपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंझनपुर चौराहे से तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आतंकियों के खून से तिलक करो, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से मंझनपुर मुख्यालय गूंज उठा। देश की बहन बेटियों का 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने सुहाग छीनने का काम किया था। अब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से उनके अड्डे नेस्तनाबूद कर दिए। भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करने के लिए बुधवार की सुबह एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय मंझनपुर से तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, खून से तिलक करो गोलियों से आरती के नारों से मंझनपुर मुख्यालय गूंज उठा।
विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि यह कदम भारतीय सेवा का सराहनीय कदम है। यह पहला बड़ा हमला है जो भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ऊपर करके उनके आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। आज शहीद भारतीय नागरिकों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, प्रांत कार्यसमिति सदस्य शिवांशु शुक्ल, तहसील संयोजक सुशील सोनकर, महामाया इकाई अध्यक्ष गौरव मिश्र, मंझनपुर नगर मंत्री दिव्यांश द्विवेदी, आर्यन दुबे दीपक राजपूत, अमित द्विवेदी, अनुग्रह पांडेय सहित भारी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।