बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल
Kausambi News - रघवापुर के समीप मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया...
रघवापुर के समीप मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों घायलों को पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।
मंझनपुर कोतवाली के रघवापुर गांव के समीप मंगलवार सुबह बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मंझनपुर के मवई गांव का सरफराज नानी को बाइक से लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार राजकुमार निवासी सिघिया से टक्कर हो गई। बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।