Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThreats to Murder Victim s Family Amitabh Bachchan Seeks Justice

जमानत पर छूटे हत्यारोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

Kausambi News - सरायअकिल के कोटिया गांव निवासी अमिताभ बच्चन ने डीएम से शिकायत की है कि उनके भाई की हत्या के आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 2015 में उनके भाई की हत्या के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 4 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

सरायअकिल थाने के कोटिया गांव निवासी अमिताभ बच्चन को हत्यारोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने शनिवार को मामले की शिकायत डीएम से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। डीएम ने सीओ चायल को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कोटिश गांव निवासी अमिताभ बच्चन पुत्र रमेश चंद्र शुक्ल ने बताया कि उनके बड़े भाई श्री प्रकाश की 25 फरवरी वर्ष 2015 को गांव के ही धनंजय सिंह और रणविजय सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों को जेल भेज दिया था। आरोप है कि जमानत पर छूटने के बाद हत्यारोपी मुकदमे में सुलह करने को लेकर धमकी दे रहे हैं। अमिताभ के अनुसार रोज सुबह वह लोग तमंचा लहराते हुए घर के सामने घूमते रहते हैं। पीड़ित ने खुद की भी हत्या की आशंका जताते हुए शनिवार को मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सीओ सतेंद्र तिवारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें