जमानत पर छूटे हत्यारोपी दे रहे जान से मारने की धमकी
Kausambi News - सरायअकिल के कोटिया गांव निवासी अमिताभ बच्चन ने डीएम से शिकायत की है कि उनके भाई की हत्या के आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 2015 में उनके भाई की हत्या के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया था, लेकिन...
सरायअकिल थाने के कोटिया गांव निवासी अमिताभ बच्चन को हत्यारोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने शनिवार को मामले की शिकायत डीएम से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। डीएम ने सीओ चायल को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कोटिश गांव निवासी अमिताभ बच्चन पुत्र रमेश चंद्र शुक्ल ने बताया कि उनके बड़े भाई श्री प्रकाश की 25 फरवरी वर्ष 2015 को गांव के ही धनंजय सिंह और रणविजय सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों को जेल भेज दिया था। आरोप है कि जमानत पर छूटने के बाद हत्यारोपी मुकदमे में सुलह करने को लेकर धमकी दे रहे हैं। अमिताभ के अनुसार रोज सुबह वह लोग तमंचा लहराते हुए घर के सामने घूमते रहते हैं। पीड़ित ने खुद की भी हत्या की आशंका जताते हुए शनिवार को मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सीओ सतेंद्र तिवारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।