Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीThreats and Harassment Inspector Targets Ration Dealer After Court Notice

अदालत का चाबुक चलते ही बौखलाए दरोगा ने दी धमकी

पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी के कोटेदार मातादीन ने दरोगा के खिलाफ शिकायत की है। दरोगा ने उसे धमकी दी है क्योंकि उसने कोर्ट में एक साल पुरानी फसल बर्बादी के मामले में कार्रवाई की है। कोटेदार की फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 Oct 2024 05:27 PM
share Share

पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी के कोटेदार की कार्रवाई से दरोगा बौखलाया हुआ है। अदालत की कार्रवाई शुरू होने के बाद से दरोगा ने कोटेदार को घेरने के साथ ही धमकी देनी शुरू कर दी है। इससे परेशान कोटेदार ने अफसरों से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोटेदार मातादीन ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक साल पहले उसके खेत में गांव के ही एक दबंग ने कीटनाशक डाल दिया था। इससे उसकी फसल बर्बाद हो गई थी। उलाहना देने पर उसको व उसके परिजनों को मारापीटा था। मामले में उसने अनुसूचित जाति उत्पीड़न व मारपीट की तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन आरोपी के सजातीय दरोगा ने झूठी रिपोर्ट देकर अनुसूचित जाति के मामले को ही पचा लिया था। इस मामले को लेकर वह कोर्ट गया। अब कोर्ट से नोटिस आई है तो दरोगा बौखलाया हुआ है। दरोगा ने तमाम लोगों से दबाव बनवाना शुरू कर दिया है। उसने इनकार कर दिया तो दरोगा अब घूम-घूम कह रहा है कि वह उसको फर्जी मुकदमे में फंसा देगा। अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें