अदालत का चाबुक चलते ही बौखलाए दरोगा ने दी धमकी
पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी के कोटेदार मातादीन ने दरोगा के खिलाफ शिकायत की है। दरोगा ने उसे धमकी दी है क्योंकि उसने कोर्ट में एक साल पुरानी फसल बर्बादी के मामले में कार्रवाई की है। कोटेदार की फसल...
पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी के कोटेदार की कार्रवाई से दरोगा बौखलाया हुआ है। अदालत की कार्रवाई शुरू होने के बाद से दरोगा ने कोटेदार को घेरने के साथ ही धमकी देनी शुरू कर दी है। इससे परेशान कोटेदार ने अफसरों से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोटेदार मातादीन ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक साल पहले उसके खेत में गांव के ही एक दबंग ने कीटनाशक डाल दिया था। इससे उसकी फसल बर्बाद हो गई थी। उलाहना देने पर उसको व उसके परिजनों को मारापीटा था। मामले में उसने अनुसूचित जाति उत्पीड़न व मारपीट की तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन आरोपी के सजातीय दरोगा ने झूठी रिपोर्ट देकर अनुसूचित जाति के मामले को ही पचा लिया था। इस मामले को लेकर वह कोर्ट गया। अब कोर्ट से नोटिस आई है तो दरोगा बौखलाया हुआ है। दरोगा ने तमाम लोगों से दबाव बनवाना शुरू कर दिया है। उसने इनकार कर दिया तो दरोगा अब घूम-घूम कह रहा है कि वह उसको फर्जी मुकदमे में फंसा देगा। अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।