Thieves Target Panchayat Bhawan and Primary School in Kaushambi Village ग्राम पंचायत कार्यालय और प्राथमिक विद्यालय में चोरी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThieves Target Panchayat Bhawan and Primary School in Kaushambi Village

ग्राम पंचायत कार्यालय और प्राथमिक विद्यालय में चोरी

Kausambi News - कौशाम्बी थानाक्षेत्र के गुरौली गांव में गुरुवार रात चोरों ने पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया। चोरों ने मिड-डे मिल कमरे का ताला तोड़कर कुछ नहीं मिलने पर पंचायत भवन में घुसकर बैट्री और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 9 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
 ग्राम पंचायत कार्यालय और प्राथमिक विद्यालय में चोरी

कौशाम्बी थानाक्षेत्र के गुरौली गांव में गुरुवार की रात चोरों ने पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया। पुलिस चौकी के पास स्थित दो स्थानों पर चोरी से लोगों में गुस्सा है। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दी है। कौशाम्बी थाने की गुरौली चौकी में एसआई समेत आधा दर्जन सिपाहियों की तैनाती है। इन पर गांव समेत इलाके की जनता की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा है। गुरुवार रात चोरों ने पुलिस को धता बताते हुए चौकी वाले गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया। यहां पर चोरों ने मिड-डे मिल कमरे का ताला तोड़ा।

कुछ नहीं मिलने पर चोर पंचायत भवन पहुंचे और कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर वहां रखी दो बैट्री, एक इनवर्टर पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर ग्राम प्रधान गुरौली रूपम सिंह ने मामले की तहरीर चौकी प्रभारी भोलानाथ को दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है। बहरहाल चौकी पुलिस की नाक के नीचे हुई चोरी की घटना को लेकर कार्यशैली पर सवालियां निशान लग रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।