Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThieves Steal Thousands from Three Schools in Separate Incidents

तीन स्कूलों से हजारों का सामान चोरी

Kausambi News - रविवार रात तीन स्कूलों में चोरी की घटनाएं हुईं। चोरों ने ताले तोड़कर उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर से बर्तन और गेहूं चुरा लिया, जबकि प्राथमिक विद्यालय से गैस सिलेंडर और चावल उठाए। कोखराज क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
तीन स्कूलों से हजारों का सामान चोरी

रविवार रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित तीन स्कूलों से ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। घटना की तहरीर स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने पुलिस को दे दी है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर नौगीरा से रसोंई और स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोर बर्तन, सिलिंडर, दो बोरी गेहूं, 25 थाली उठा ले गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने तहरीर दी है। इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशनलाल ने बताया कि चोर स्कूल व रसोंई घर का ताला तोड़कर दो भरे हुए गैस सिलिंडर, छह किलो अरहर की दाल, तीन बोरी चावल, दो बोरी गेहूं, दो लीटर सरसों का तेल, आधा किलो हल्दी पाउडर, एक किलो मसाला उठा ले गए। वहीं, कोखराज थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय परसरा में भी रविवार रात चोर ताला तोड़कर करीब 35 हजार रुपये कीमत का समान उठा ले गए। प्रधानाध्यापक रवींद्र मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेनगेट का ताला तोड़कर चोर कमरों में लगे नौ सीलिंग पंखे, सबमर्सिबल का स्टार्टर व 30 मीटर केबल, मल्टीपल हैंडवाश की 10 पीतल की टोटी और हैंडपंप का हैंडल आदि उठा ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें