चोरों ने पेटी-बक्सा की दुकान से 40 हजार का माल उड़ाया

करारी कस्बे में एक पेटी-बक्सा की दुकान से चोरों ने शनिवार रात शटर तोड़कर नकदी समेत करीब 40 हजार का माल चुरा लिया। दुकानदार ने एक आरोपी को पहचाना और पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 3 Nov 2024 05:08 PM
share Share

करारी कस्बा स्थित एक पेटी-बक्सा की दुकान से शनिवार रात शटर तोड़कर चोरों ने नकदी समेत करीब 40 हजार का माल पार कर दिया। दुकानदार ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। करारी के अंसारगंज मोहल्ला निवासी खुर्शीद अहमद ने कस्बे में ही मंझनपुर मार्ग स्थित निजी विवाह घर के समीप पेटी-बक्सा की दुकान खोल रखी है। शनिवार की रात वह दुकान बंद करके घर चला गया। मध्य रात्रि के करीब दुकान की देखभाल करने के लिए गया तो देखा कि शटर आधा खुला था। शोर मचाने पर भीतर घुसे चार युवक निकलकर सामान व नकदी समेत भाग निकले। दुकानदार ने एक आरोपी को पहचान लिया है। बताया कि चोर छह पेटी, तीन गद्दा, चार जाली और पांच हजार रुपया उठा ले गए हैं। इस संबंध में करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें