कृषि रक्षा इकाई कार्यालय से तीन लाख की दवाएं चोरी
Kausambi News - मंझनपुर के कृषि रक्षा इकाई कार्यालय सैनी में चोरों ने तीन लाख की दवाएं चुरा लीं। चोरी की घटना सोमवार रात हुई जब चोरों ने गोदाम के दो ताले तोड़कर रासायनिक दवाएं चुरा लीं। घटना की जानकारी मिलने पर...
मंझनपुर, संवाददाता कृषि रक्षा इकाई कार्यालय सैनी का ताला तोड़कर चोर तीन लाख की दवा उठा ले गए हैं। चोरी की जानकारी होने पर प्रभारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कृषि रक्षा इकाई कार्यालय सैनी की गोदाम को सोमवार रात चोरों ने निशाना बनाया। कार्यालय में बने गोदाम में रासायनिक दवाएं रखी थीं। दो ताला तोड़कर चोर विभिन्न प्रकार के करीब तीन लाख रुपये कीमत का रसायन उठा ले गए। मंगलवार को इसकी जानकारी प्रभारी शुभेंद्र कुमार पटेल को हुई। वह कार्यालय पहुंचे। टूटा हुआ ताला देखा तो उनके होश उड़े। जांच के बाद उन्होंने मामले की तहरीर दी। सैनी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।