नकदी के साथ चोर खंगाल ले गए लाखों की गृहस्थी
Kausambi News - पिपरी के मकदूमपुर गांव में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर एक लाख रुपया नकद और चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। गृहस्वामी के घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मामले की जांच...
पिपरी के मकदूमपुर गांव में बंद मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान उड़ा ले गए। गृहस्वामी घर आया तो उसको जानकारी हुई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मकदूमपुर गांव की रेशमा खातून पत्नी मोहम्मद हसनैन ने बताया कि उनके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। वह स्वयं ही घर का निर्माण करा रही है। रविवार की शाम मजदूरों के घर जाने के बाद वह बच्चों के साथ घर में ताला बंद कर पड़ोसी मोहम्मद इब्राहिम के घर चली गई थी। इसी दौरान चोर दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए। उन्होंने बक्से में रखा एक लाख रुपया नकद समेत लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण को पार कर दिया। सुबह घर लौटने पर दरवाजे का टूटा ताला और बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।