Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThe watchman attacked the worker along with his partner

चौकीदार ने साथी के साथ मिलकर मजदूर पर किया हमला

Kausambi News - पिपरी के भीखपुर मेंडवारा गांव में गुरुवार शाम शराब पीने का पैसा न देने पर चौकीदार ने साथी के साथ मिलकर मजदूर के सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घायल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 18 Sep 2020 11:13 PM
share Share
Follow Us on

पिपरी के भीखपुर मेंडवारा गांव में गुरुवार शाम शराब पीने का पैसा न देने पर चौकीदार ने साथी के साथ मिलकर मजदूर के सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घायल ने थाने जाकर आरोपी चौकीदार के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भीखपुर मेंडवारा गांव निवासी बबलू पाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। रोज की तरह वह प्रयागराज से काम करके घर वापस लौट रहा था। प्राथमिक विद्यालय के समीप गांव के ही चौकीदार ने उसे रोक लिया। आरोप है कि चौकीदार थाने का धौंस देते हुए उससे शराब पीने का पैसा मांगने लगा। रुपया देने से इंकार करने पर चौकीदार गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से उसपर हमला कर दिया। इससे युवक का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपी चौकीदार समेत उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें