Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThe father and sons beat up the couple

बाप-बेटों ने दंपती को पीटा

Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र के मलाक नागर गांव में मंगलवार सुबह सरकारी नाली से ईंट निकालने के विवाद में पड़ोसी बाप- बेटों ने दंपती की जमकर पिटाई कर दी। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 19 May 2021 04:13 AM
share Share
Follow Us on

चरवा थाना क्षेत्र के मलाक नागर गांव में मंगलवार सुबह सरकारी नाली से ईंट निकालने के विवाद में पड़ोसी बाप- बेटों ने दंपती की जमकर पिटाई कर दी। इससे दोनों को काफी चोटें आई। घायलों ने थाने में आरोपितों के खिलाफ मामले की तहरीर दी।

मलाक नागर गांव की रीता देवी पत्नी छोटेलाल प्रजापति ने बताया कि मंगलवार सुबह वह सरकारी नाली से ईंट निकाल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी उसके पास पहुंचा और ईंट निकालने से मना किया। महिला के न मानने पर पड़ोसी उसके साथ गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि महिला के विरोध करने पर उसने बेटों के साथ मिलकर डंडों से रीता को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे उसके पति को भी पीटा। मौके पर जुटे लोगों ने मामला शांत कराया। घायल दंपती ने थाने में आरोपित पिता और दो पुत्रों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें