जलालपुर शाना में 22 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
चायल विकास खंड के जलालपुर शाना में रविवार को प्राथमिक विद्यालय में मतदान होगा। शनिवार को पीठासीन अधिकारी समेत पोलिंग पार्टी पुलिसकर्मियों के साथ...
चायल विकास खंड के जलालपुर शाना में रविवार को प्राथमिक विद्यालय में मतदान होगा। शनिवार को पीठासीन अधिकारी समेत पोलिंग पार्टी पुलिसकर्मियों के साथ बूथ पर पहुंच गई। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक इस बूथ में गांव के 3132 मतदाता मतदान करेंगे।
प्राथमिक विद्यालय जलालपुर शाना में शनिवार दोपहर पोलिंग पार्टी पहुंची। इसके बाद मतदान के लिए टेबल आदि लगाकर तैयारी पूरी कर ली है। एसडीएम ज्योति मौर्या ने बताया कि मततदान की तैयारी पूरी है। गांव में तीन बूथ बनाए गए हैं। बता दें कि कौशाम्बी जनपद में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था। जलालपुर शाना में प्रधान पद के प्रत्याशी सुनील कुमार पासी की मतदान से पहले मौत हो गई थी। प्रत्याशी की मौत के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया था। इसीलिए चायल विकास खंड में सिर्फ इसी बूथ पर मतदान होगा। सीओ श्यामकांत ने बताया कि किसी भी अराजकतत्व पर पुलिस टीम की नजर रहेगी। चुनाव में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जलालपुर शाना में कुल 3132 मतदाता हैं। गांव में तीन बूथ बनाए गए हैं। प्रधान प्रत्याशी सुनील कुमार की मौत के बाद उनकी पत्नी रीता देवी ने नामांकन दाखिल किया था। इस गांव में प्रधान पद के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।