रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की हुई पहचान
Kausambi News - - सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिली युवक के लाश की पहचान शनिवार को परिजनों ने की। मृतक पश्चिमशरीरा के भीटा गांव का रहने...
सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिली युवक के लाश की पहचान शनिवार को परिजनों ने की। मृतक पश्चिमशरीरा के भीटा गांव का रहने वाला था। दो साल से वह पत्नी के साथ अजुहा स्थित कांशीराम कॉलोनी में रहता था। बताया जा रहा है कि पत्नी से झगड़ने के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के भीटा गांव का शिव कुमार (30) पुत्र बैजनाथ दो साल से पत्नी के साथ अजुहा में बनी कांशीराम कॉलोनी में रहता था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पत्नी विवाद के बाद मायके धुमाई गांव चली गई। पत्नी के मायके जाने के बाद शुक्रवार शाम युवक अटसराय गांव के समीप पहुंचा और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की जद में आने से युवक की मौत हो गई थी। शनिवार को परिजनों ने शव की पहचान की। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।