Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThe dead body of a young man hanged from the noose

फंदे से लटकी मिली युवक की लाश

Kausambi News - कौशाम्बी कोतवाली के मुस्तफाबाद गांव में बुधवार की रात एक युवक की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। सुबह युवक की लाश गांव के समीप स्थित पशुशाला में रस्सी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 16 April 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on

बारा। हिन्दुस्तान संवाद

कौशाम्बी कोतवाली के मुस्तफाबाद गांव में बुधवार की रात एक युवक की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। सुबह युवक की लाश गांव के समीप स्थित पशुशाला में रस्सी के सहारे लटकती मिली। शव देख परिवार के लोग सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मुस्तफाबाद निवासी अनिल उर्फ छोटू (22) पुत्र लल्ली बुधवार की रात घर से खाना पीना करने के बाद गांव के समीप स्थित पशुशाला में सोने के लिए चला गया। सुबह देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग पशुशाला पहुंचे। जहां युवक का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटक रहा था। युवक का शव देख परिवार केलोग चीख मार कर रोने लगे। चीख सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी युवक ने कई बार खुदकुशी करने का प्रयास कर चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे से बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसे लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चाएं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें