Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsThe dead body of a young man found hanging on the noose

फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश

Kausambi News - सरायअकिल के मालीपुर नगरेहा गांव में सोमवार सुबह नलकूप के पास एक युवक की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती मिली। खबर फैलते ही मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 19 Oct 2020 04:21 PM
share Share
Follow Us on

सरायअकिल के मालीपुर नगरेहा गांव में सोमवार सुबह नलकूप के पास एक युवक की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती मिली। खबर फैलते ही मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मालीपुर नगरेहा गांव निवासी घनश्याम यादव (38) पुत्र चंदीलाल किसानी करता था। परिजनों के अनुसार पांच साल से उसकी मानसिक हालत खराब चल रही थी। प्रयागराज में काफी इलाज के बाद भी उसकी हालत ठीक न होने पर उसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। सोमवार सुबह घनश्याम टहलते हुए अपने निजी नलकूप के समीप पहुंच गया। कुछ ही देर के बाद परिजनों को जानकारी मिली कि नलकूप के समीप कनेर के पेड़ पर फांसी पर उसका शव लटक रहा है। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। परिजन भी रोते-बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में शव फंदे पर लटकने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इस सम्बंध में एसओ विजय विक्रम सिंह का कहना है कि परिजनों के अनुसार मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, उन्होंने किसी तरह का आरोप भी नहीं लगाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें