Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeenagers Arrested for New Year Party Looting in Manjhanpur

न्यू ईयर की पार्टी के लिए की लूटपाट, बंदी बने

Kausambi News - मंझनपुर में नए साल की पार्टी के लिए दो किशोरों ने लूटपाट की। डिलेवरी ब्वॉय से मोबाइल और नकद रुपये लूटने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरों ने लूटपाट की बात स्वीकारी और उनके पास से लूटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 1 Jan 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on

मंझनपुर, संवाददाता नए साल पर पार्टी करने के लिए दो किशोरों ने लूटपाट की। किसी का मोबाइल तो किसी का नकद रुपया लूट लिया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र में डिलेवरी ब्वॉय से हुई लूटपाट की शिकायत मिली तो पुलिस हरकत में आ गई। दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है।

महगांव निवासी सत्यम यादव पुत्र रामधीरज यादव डिलेवरी ब्वॉय है। उसने बताया कि 30 दिसम्बर को वह डिलेवरी करने महगांव से मूरतगंज जा रहा था। संदीपन घाट क्षेत्र में भीटी देह माफी (इकबाल नगर) के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल फोन पर बात करने लगा। तभी प्रयागराज की तरफ से अपाची सवार दो युवक आए और मोबाइल के साथ जेब में रहा 420 रुपया लूटकर भाग निकले। विरोध करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई भी की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआई अनुराग सिंह की अगुवाई में टीम गठित की। इस टीम ने बुधवार की सुबह सगरा बहरा मोड़ के पास से घटना को अंजाम देने वाले दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नए साल की पार्टी करने के लिए उन्होंने लूटपाट की थी। आरोपियों के पास से डिलेवरी ब्वॉय समेत दो अन्य लोगों से लूटे गए तीन मोबाइल, अपाची बाइक व 235 रुपया बरामद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें