ब्लैकमेलिंग से परेशान किशोरी ने किया खुदकुशी का प्रयास
Kausambi News - करारी कस्बे की एक किशोरी ने रविवार को ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। पड़ोसी युवक ने उसे शादी का झांसा देकर भगा लिया था और अब उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। किशोरी को समय पर...
मंझनपुर, संवाददाता ब्लैकमेलिंग से परेशान करारी कस्बे की एक किशोरी ने रविवार शाम खुदकुशी करने का प्रयास किया। गनीमत ये रही कि समय रहते मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतार लिया।
करारी कस्बे के एक युवक ने बताया कि 20 जनवरी को पड़ोसी युवक उसकी नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। खोजबीन में जुटे परिजनों ने उसे प्रयागराज से बरामद किया। लोकलाज के डर से मामले को दबा दिया गया। आरोप है कि अब आरोपी युवक किशोरी को लगातार ब्लैकमेल करता है। कभी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता है तो कभी शादी नहीं होने देने के लिए कहता है। इसी से परेशान किशोरी ने रविवार की शाम घर के भीतर कमरे में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिवारवालों ने दरवाजा तोड़कर समय रहते उसे फंदे से नीचे उतार लिया। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि आरोपों की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।