मूर्ति खंडित कर तालाब में फेंका, गिरफ्तार
Kausambi News - महेंद्र गांव में एक 15 वर्षीय बालक ने हनुमान मंदिर की मूर्ति को हवनकुंड के साथ तोड़कर तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने शुक्रवार शाम को घटना का पता चलते ही आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया। गांव में...

करारी कोतवाली के महेंद्र गांव में तलाब किनारे हनुमान मंदिर स्थित है। जहां पर सुबह शाम गांव के लोग पूजा-पाठ करते हैं। शुक्रवार की शाम गांव के ही एक बालक ने मूर्ति के साथ हवनकुंड खंडित करने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए तालाब से मूर्ति निकलवाने के बाद क्षतिग्रस्त हवनकुंड को ठीक कराया। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने गांव के ही 15 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र रामभवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कुछ ही समय में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शाम पुलिस ने आरोपित को किशोर न्याय बोर्ड को सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर करारी विनीत सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।