Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीTeenage Girls Harassed at Fair Police Inaction Leads to Legal Action

मेले में शराबियों ने किशोरियों से की छेड़खानी, पीटा

कोखराज थाना क्षेत्र में एक किशोरी और उसकी दो सहेलियों के साथ मेला देखने के दौरान नशे में धुत युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 24 Nov 2024 10:02 PM
share Share

कोखराज थाना क्षेत्र में मां के साथ मेला देखने गई किशोरी व उसकी दो सहेलियों से नशे में धुत युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर सभी की पिटाई भी कर दी। आरोप है कि शिकायत लेकर थाने पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक वहां पहुंच गए। पुलिस ने उनके सामने समझौते का दबाव बनाया। नहीं मानने पर अभद्रता करते हुए थाना से भगा दिया। एसपी के निर्देश पर घटना के आठवें दिन शनिवार को कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीओ सिराथू इसकी जांच करेंगे। कोखराज थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि 16 नवम्बर की शाम वह अपनी नाबालिग बेटी और उसकी दो सहेलियों के साथ गांव का मेला देखने गई थी। वहां नशे में धुत चार युवकों ने किशोरियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। बताया कि घटना के वक्त ही यूपी-112 पुलिस को फोन किया गया था। पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़िता बेटी व उसकी सहेलियों के साथ शिकायत लेकर थाना पहुंची तो आरोप है कि आरोपी युवक वहां पहले से मौजूद थे। पुलिस उनकी मेहमान नवाजी कर रही थी। पुलिस ने युवकों के सामने ही समझौता करने के लिए कहा। मना करने पर जेल भेजने की धमकी देते हुए थाने से भगा दिया। बाद में एक और युवक ने भी समझौते का दबाव बनाया। उसने पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी। इससे परेशान पीड़ित महिला ने दो दिन पहले मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। सीओ सिराथू को जांच सौंपी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें