Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeenage Girl Escapes with Boyfriend Abduction Case Filed in Saini
प्रेमी के साथ तीसरी बार भागी किशोरी
Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी खेतों की ओर जाने के बाद लौटकर नहीं आई। खोजबीन में पता चला कि वह पड़ोसी गांव के प्रेमी के साथ भाग गई है। इससे पहले भी लड़की दो बार प्रेमी...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 12 Jan 2025 06:14 PM
सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि शनिवार की सुबह उसकी 15 वर्षीय बेटी खेतों की ओर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि वह पड़ोसी गांव में रहने वाले प्रेमी के साथ भाग गई है। पीड़िता की मानें तो इससे पहले भी बेटी प्रेमी संग दो बार फरार हो चुकी है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व किशोरी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।