छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने कुनबे को पीटकर किया घायल
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ छेड़खानी की गई। विरोध करने पर युवक ने किशोरी को पीटा और उसके परिवार के सदस्यों को भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया, और घायलों ने...
कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना इलाके के एक गांव में मंगलवार शाम मवेशियों को चारा देने जा रही किशोरी के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी। विरोध पर उसने परिजनों के साथ मिलकर किशोरी को पीट दिया। बीच बचाव करने पहुंचे पिता, मां और भाई को भी जमकर पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपी दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इलाके के एक गांव का युवक मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। मंगलवार शाम उसके घर की किशोरी मवेशियों को चारा देने के लिए गोशाले में जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पड़ोस का एक युवक छेड़खानी करने लगा। विरोध पर उसने उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे पिता, मां और भाई को भी जमकर पीट दिया। इससे चारों को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।