Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeacher-Parent Meeting Held at Saraswati Bal Mandir School Bharwari

अभिभावकों ने जानी अपने-अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के केशव नगर पानी टंकी रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में रविवार को टीचर-अभिभावक संवाद (पीटीएम) का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य राजेश सिंह गौतम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 29 Dec 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका परिषद भरवारी के केशव नगर पानी टंकी रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में रविवार को टीचर-अभिभावक संवाद (पीटीएम) का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह गौतम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि कम से कम एक घंटा अपने बच्चों को घर पर समय देते हुए प्रतिदिन उनसे विद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में पूछें। इसके अलावा उनकी नोट बुक आदि का अवलोकन भी करें। इससे बच्चे काम समय से पूरा करने का प्रयास करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह गौतम ने कहा कि बच्चों के लिए चलाई गयी एक्स्ट्रा क्लासेज से बहुत लाभ मिला है। विशेषकर पढ़ाई में कमजोर छात्रों को इसका फायदा मिला है। बैठक में विद्यालय के टीचर बृजेश मिश्र, रौनक सिंह, अरुण कुमार, शैलेंद्र, अरुण पाण्डेय, करन सिंह, विष्णु रस्तोगी, आकाश, सावित्री देवी, अंजू साहू, मीनू मौर्य, प्रीती पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें