मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Kausambi News - सिराथू कस्बे के यू एस इंटर कॉलेज में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और मालाओं से सम्मानित किया गया।...
सिराथू कस्बा स्थित यू एस इंटर कॉलेज में रविवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गंगा गोमती टेक्निकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष व समाजसेवी विनय कुमार पांडेय एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशांबी के प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह की अगुवाई में किया गया। इंटरमीडिएट में जनपद में नौवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा रानी देवी सहित विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा गरिमा देवी, मनू यादव, वर्षा पाल, इंटर की छात्रा नैंसी केसरवानी, शिवानी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक उमेश केसरवानी, रमेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।