Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTablet Distribution at Shambhunath Institution to Empower Students Digitally

शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन में छात्रों को हुआ टैबलेट वितरण

Kausambi News - शुक्रवार को शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन में टैबलेट का वितरण किया गया। महापौर प्रयागराज गणेश केशरवानी ने कहा कि ये टैबलेट छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त करेंगे और नौकरी के अवसर पैदा करेंगे। यूपी सरकार तकनीकी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 3 Jan 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on

शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन में शुक्रवार को टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज गणेश केशरवानी ने टैबलेट वितरित किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि यह टैबलेट छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेगा। यूपी राज्य सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानो से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। संस्था के अध्यक्ष डा. धीरेन्द्र कुमार और सचिव डॉ. कौशल कुमार तिवारी ने सभी छात्रों को बधाई दी। इस मौके पर एसआईईटी डायरेक्टर डॉ. अंशुमान श्रीवास्तव, एसआईएम डायरेक्टर डॉ. मलय तिवारी और पीआरओ विपिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें