लोधौर के पूर्व प्रधान की महाराष्ट्र के कल्याण मे संदिग्ध दशा में मौत
Kausambi News - पिपरी कोतवाली के लोधौर गांव के पूर्व प्रधान भैयालाल दिवाकर की महाराष्ट्र के कल्याण में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को फोन पर सूचना मिली और वे पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव आए। दिवाकर...
पिपरी कोतवाली के लोधौर गांव के पूर्व प्रधान की महाराष्ट्र के कल्याण में संदिग्ध दशा में कमरे के अंदर मौत हो गई। कल्याण पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव आए और यहां अंतिम संस्कार किया। लोधौर गांव निवासी भैयालाल दिवाकर साल 2001 में प्रधान थे। वह करीब 15 साल से महाराष्ट्र के कल्याण में रहकर जींस की सिलाई करते थे। उनका बेटा अभिषेक दिवाकर के मुताबिक शनिवार की रात उनके मोबाइल पर कल्याण से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय जींस सिलाई कारखाना में साथ में काम करने के रूप में दिया और बताया कि आपके पिता की अचानक मौत हो गई है। आनन फानन परिजन निजी वाहन से कल्याण पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन सोमवार को एम्बुलेंस से पैतृक गांव लोधौर लाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे अभिषेक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। साथी कर्मचारियों ने बताया कि भैयालाल के सीने में तेज दर्द हुआ और फिर मौत हो गई है। पूर्व प्रधान की मौत से से गांव में शोक छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।