Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीSuccessful Dussehra Fair in Devi Ganj Thrilling Rides and Cultural Showcases

दूधिया रोशनी के बीच देवीगंज में निकलीं मनहर चौकियां

सिराथू क्षेत्र के देवीगंज बाजार में दो दिवसीय दशहरा मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम दिन भारी भीड़ ने झूला, सर्कस और जादू का आनंद लिया। मेले में महिलाएं खरीदारी करती रहीं और बच्चे झूलों का मजा लेते...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 17 Nov 2024 05:00 PM
share Share

सिराथू क्षेत्र के देवीगंज बाजार का दो दिवसीय दशहरा मेला सकुशल संपन्न हो गया। शनिवार की रात अंतिम दिन मेले में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। लोगों ने झूला, सर्कस, जादू आदि का लुत्फ उठाया। कमेटियों की ओर से निकाली गई आकर्षक चौकियों ने सभी का मन मोह लिया। देवीगंज में हर साल की तरह इस बार भी मेले का आयोजन किया गया था। शनिवार को दिनभर मेले में भीड़-भाड़ रही। महिलाओं ने श्रृंगार प्रसाधन के साथ घरेलू सामानों की खरीदारी की तो बच्चों ने जिद करके झूला झूला और सर्कस का आनंद लिया। छोटे बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी भी खूब की। गुड़ की जलेबी, चाट, फुल्की, चाउमीन, बर्गर आदि की दुकानों पर मेलार्थियों की भीड़ देखने को मिली। दशहरा मेले के मौके पर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रात को एक से बढ़कर एक चौकियां निकालीं। राम-सिया, राधे-कृष्णा, बाबा भीमराव आंबेडकर व वीर हनुमान की झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया। चौकियों को देखने के लिए भोर तक दर्शकों की भीड़ जुटी रही। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज साहू, नगर अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी, समाजसेवी अरुण केसरवानी,मोनू मोदनवाल, पुष्पेंद्र पवन केसरवानी, नियाज अहमद, रमेश सोनकर, वीरेंद्र कुशवाहा, डॉ. पीके सिंह, प्रकाश पाल आदि मौजूद रहे। कड़ाधाम एसओ धीरेंद्र सिंह ने फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें