Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSub health center in Mithapur Saira was in a bad condition

मीठेपुर सयांरा में बदहाल पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र

Kausambi News - कड़ा ब्लाक क्षेत्र के मीठेपुर सयांरा में पिछली सरकार की ओर से महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 23 Dec 2019 01:15 AM
share Share
Follow Us on

कड़ा ब्लाक क्षेत्र के मीठेपुर सयांरा में पिछली सरकार की ओर से महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया गया था। देखरेख और विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र फिलहाल बदहाल पड़ा है। भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के बाद से गांव समेत आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होने लगी थी। लेकिन धीरे-धीरे केंद्र देखरेख एवं विभागीय कर्मियों की लापरवाही के चलते व्यवस्था बदहाल होती चली गई। आलम यह है कि इन दिनों एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन की छत के नीचे बैठकर महिलाओं एवं शिशुओं को टीका लगाने से भी घबरा रहीं हैं कि कहीं छत न गिर जाए। वे भवन के बाहर बैठकर टीकाकरण कर रही हैं। इसके चलते जहां एएनएम को परेशानी हो रही है, वहीं स्वास्थ्य केंद्र आने वाली महिलाओं को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार जर्जर भवन के मरम्मतीकरण समेत सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। विधायक और प्रधान को भी व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कई बार कहा लेकिन आश्वासन ही मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें