स्वच्छता ही सेवा के तहत पीजी कॉलेज ने निकाली रैली

करारी कस्बे के डॉ. एएच रिजवी पी. जी. कॉलेज के छात्रों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस रैली का उद्देश्य दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 18 Sep 2024 08:06 PM
share Share

करारी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा स्थित डॉ. एएच रिजवी पी. जी. कॉलेज के बच्चों छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी ने रैली का नेतृत्व किया। इस दौरान दो अक्तूबर तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर कस्बाइयों को जागरूक किया गया।

बुधवार से दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान विद्यालय के बच्चों द्वारा चलाया जायेगा। इस क्रम में बुधवार की सुबह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा करारी कस्बे में स्वच्छता ही सेवा अभियान वर्ष 2024 अंतर्गत रैली निकालकर संस्कार स्वच्छता एवं स्वभाव स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत निकाली गई रैली में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कैप्टन अबू तलहा अंसारी के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी, डॉ. अशरफ अब्बास, डॉ. मदन मोहन मिश्र, डॉ. शैला भारती, डॉ. मोहित त्रिपाठी, मुकेश कुशवाहा, दीपक मिश्र एवं महाविद्यालय के अन्य विद्वान शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें