वीबीपीएस में पहलगाम के दिवंगत पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
Kausambi News - संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा की गई। बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से...
संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा की गई। उसके बाद पहलगाम की घटना में दिवंगत हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने कैंडल जलाकर निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ सरकार से इस बर्बर हत्याकांड के लिए न्याय की मांग की। प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में अनेकता में एकता है। यहां हिन्दू-मुस्लिम सिक्ख इसाई सभी एकता के सूत्र में बंधे हैं। हम विद्यालय परिवार की ओर से भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया जाए। पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाना जरूरी है, जिससे वे दोबारा ऐसी कायराना हरकत करने के लिए दस बार सोचें। इस अवसर पर बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखी हुई पट्टियां भी थी। वीबीपीएस का नारा है, देश में भाईचारा है। बच्चा-बच्चा करे पुकार, आतंकवाद पर करो प्रहार। शांति, अमन को लाना है, आतंकवाद को मिटाना है। आओ यह संकल्प करें, अतिवाद को खत्म करें। हर भारतवासी का यही है सपना, आतंकवाद मुक्त बने भारत अपना। हम सब भारतवासी हैं, सहना नहीं उदासी है। इस अवसर पर उत्थान संस्था के सचिव डा. केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने भी शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राकेश मालवीय, पीटीआई नकुल तिवारी, रिक्की, कुमार सौरभ, सदफ शेख, तरन्नुम और प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।