Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsStudent Injured After Slipping in Bathroom at Government Girls School

विद्यालय के बाथरूम में गिरकर छात्रा घायल

Kausambi News - संदीपनघाट थाने के रसूलाबाद स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा राधिका सोनी बाथरूम में फिसल कर गिर गई, जिससे वह घायल हो गई। उसे सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया। वहीं, दूसरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 20 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के बाथरूम में गिरकर छात्रा घायल

संदीपनघाट थाने के रसूलाबाद उर्फ कोइलाहा स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में गुरुवार को बाथरूम में फिसल कर गिरने से छात्रा घायल हो गई। घायल छात्रा को सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया। राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय के बाथरूम में गुरुवार दोपहर कक्षा नौ की छात्रा राधिका सोनी बाथरूम में फिसल कर गिर गई। इससे उसको काफी चोंटे आई हैं। आनन फानन घायल छात्रा को इलाज के लिए सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी मुक्तेश द्विवेदी ने बताया कि दो छात्राएं इलाज के लिए विद्यालय स्टाफ से साथ आईं थी। छात्रा राधिका सोनी बाथरूम में गिरने से कमर में चोट आई है। जबकि दूसरी छात्रा पायल को किडनी में स्टोन से पेट में दर्द हो रहा है। प्राथमिक इलाज के बाद पायल को एसआरएन के लिए रेफर बनाया गया है। इस संबंध में प्रधानाचार्या ऋतु पटेल ने बताया कि दोनो छात्राएं प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें