Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीStudent Harassment Incident Teacher Accused of Attempted Assault in Pipri Village

गुरु पर छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप

पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में, कोचिंग पढ़ने गई 14 वर्षीय छात्रा के साथ शिक्षक ने छेड़खानी की। घटना के बाद छात्रा ने अपने परिजनों को बताया और पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पिता को थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 5 Sep 2024 03:30 PM
share Share

पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह कोचिंग पढ़ने गई छात्रा के साथ शिक्षक ने छेड़खानी की। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद छात्रा ने घरवालों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने छात्रा के पिता को ही थाने में बैठा लिया। गुरुवार को छात्रा की मां ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस का कहना है कि अध्यापक की पिटाई कर सिर फोड़ दिया गया। पेशबंदी करने के लिए छेड़खानी की तहरीर दी गई है। पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी 14 वर्षीय बेटी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में सुबह कोचिंग पढ़ने जाती है। बुधवार की सुबह भी वह कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। इसी दौरान शिक्षक छात्रा को अकेला पाकर कमरे में खींचकर ले गया। आरोप है कि वह छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद छात्रा भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना से परिजनों के होश उड़ गए। पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि तहरीर देने गए पिता को ही पुलिस ने थाने में बैठा लिया। गुरुवार को छात्रा की मां ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की मां की। एसओ बलराम सिंह का कहना है कि अध्यापक की पिटाई कर सिर फोड़ दिया गया है। पेशबंदी करने के लिए छेड़खानी की तहरीर दी गई है। जांच कर दोषी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें