Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsStrict Measures in UP Board Exams Lead to 3280 Students Abandoning Tests

पहले ही दिन 3280 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Kausambi News - यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सख्ती के चलते 3280 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। 84 केंद्रों पर 44653 में से 41373 छात्र उपस्थित हुए। परीक्षा के दौरान कई अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। नकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 25 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पहले ही दिन 3280 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती के कारण सोमवार को पहले ही दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 3280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी 84 केंद्रों पर 44653 के सापेक्ष 41373 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। इम्तिहान के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस ने कई केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टैटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी चौकन्ना रहे। किसी भी केंद्र से नकलची अथवा मुन्ना भाई के पकड़े जाने की खबर नहीं है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 84 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन सोमवार को पहली पाली में सुबह 8:30 से 11: 45 बजे तक हाईस्कूल की और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5: 15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। दोनों ही कक्षाओं की हिंदी विषय की परीक्षा थी। हाईस्कूल में पंजीकृत 23 हजार 711 के सापेक्ष 21 हजार 703 ने इम्तिहान दिया। दो हजार आठ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, इंटरमीडिएट में पंजीकृत 20 हजार 942 के सापेक्ष 19 हजार 670 ने परीक्षा दी। बड़ी संख्या में एक हजार 272 परीक्षार्थी गैरहाजिर हुए। परीक्षा के दौरान सभी 84 केंद्र व्यवस्थापक, 84 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा 84 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं तीन जोनल मजिस्ट्रेट सतर्क मोड पर रहे। छह सचल दल नकल रोकने के लिए भ्रमणशील रहे। डीआईओएस डॉ. सच्चिदानंद यादव ने दावा किया है कि सख्ती के कारण पहले ही दिन इतने परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न हुई है। कहीं कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं सामने आई है।

छात्राओं का खुलवाया जूड़ा, छात्रों के उतरवाए जूता-मोजा

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन केंद्रों पर सख्ती देखने को मिली। लगभग सभी केंद्रों पर देखा गया कि शिक्षिकाएं छात्राओं का जूड़ा तक खुलवाकर चेक कर रही थीं। छात्र-छात्राओं का जूता-मोजा उतरवाने के साथ बांह पर समेटी हुई आस्तीन भी खुलवाई गई। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया।

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने देखी व्यवस्था

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन संयुक्त शिक्षा निदेशक आर्यन विश्वकर्मा कौशाम्बी पहुंचे। उन्होंने डीआईओएस डॉ. सच्चिदानंद यादव के साथ शिवाजी इंटर कॉलेज नेवादा, ब्रम्हचारी इंटर कॉलेज तिल्हापुर, अनवारुल हक इंटर कॉलेज व आदर्श इंटर कॉलेज सरायअकिल, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी और यहीं के नेशनल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि किसी भी कीमत पर नकल नहीं होनी चाहिए। गड़बड़ी मिलने पर सेंटर डिबार करने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें