Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीStreet Play Educates Students on Cleanliness Under Swachhta Hi Seva Program

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

गुरुवार को भरवारी के परसरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 19 Sep 2024 02:09 PM
share Share

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भरवारी के परसरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया गया। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड दो राजा सुहेलदेव नगर (परसरा) कम्पोजिट विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगर पंचायत के कलाकारों द्वारा किया गया। नाटक के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ईओ राम सिंह ने कहा कि हमें अपने आसपास हमेशा स्वच्छता रखनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि हमें कूड़ा करकट नगर पालिका में निर्धारित जगहों पर ही फेंकना चाहिए, ताकि सफाई कर्मचारी को कूड़ा आदि उठाने में कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम में लेखा लिपिक बब्लू गौतम, सभासद प्रतिनिधि घनश्याम पासी सहित तमाम टीचर, बच्चें व अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख