नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
गुरुवार को भरवारी के परसरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में...
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भरवारी के परसरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया गया। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड दो राजा सुहेलदेव नगर (परसरा) कम्पोजिट विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगर पंचायत के कलाकारों द्वारा किया गया। नाटक के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ईओ राम सिंह ने कहा कि हमें अपने आसपास हमेशा स्वच्छता रखनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि हमें कूड़ा करकट नगर पालिका में निर्धारित जगहों पर ही फेंकना चाहिए, ताकि सफाई कर्मचारी को कूड़ा आदि उठाने में कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम में लेखा लिपिक बब्लू गौतम, सभासद प्रतिनिधि घनश्याम पासी सहित तमाम टीचर, बच्चें व अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।