अन्ना मवेशियों को पहुंचाया गया गोशाला
Kausambi News - सिराथू के उलाचूपुर के ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों को कब्रिस्तान में बंद कर दिया था। उन्होंने नगर पालिका से मवेशियों को संरक्षित करने की मांग की, लेकिन अनदेखी की गई। हिन्दुस्तान अखबार की खबर के बाद नगर...
सिराथू के उलाचूपुर के्रग्रामीणों ने आवारा मवेशियों को कब्रिस्तान में बंद कर दिया था। वह लगातार इन मवेशियों को संरक्षित करने की मांग नगर पालिका से कर रहे थे। नगर पालिका अनदेखी कर रहा था। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। शुक्रवार को नगर पालिका ने कैटल केचर भेजकर 30 मवेशियों को संरक्षित कराया। सप्ताह भर पहले सिराथू ब्लाक के उलाचूपुर ग्राम पंचायत के मजरा खालिसपुर जरौहा गांव के किसानों ने गाँव में घूम रहे अन्ना मवेशियों से खेतों को बचाने के लिए गांव के ही एक सरकारी कब्रिस्तान में सभी छुटटा सांडो को एकत्रित कर बंद कर दिया था। इस बात की खबर ग्राम पंचायत सचिव ने रिपोर्ट देते हुए खण्ड विकास अधिकारी सिराथू को अवगत कराते हुए संरक्षित कराने की मांग की। खण्ड विकास अधिकारी सिराथू ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरवारी से अनुरोध करते हुए कैटेल कैचर पशु वाहन को मय गाड़ी संचालक के साथ ग्राम पंचायत उलाचूपुर से गौवंशों को पकड़ कर ग्राम बरियांवा विकास खंड नेवादा में संचालित अस्थायी गौशाला में सुरक्षित करायें जाने के लिए पत्र भेजा। नगर पालिका भरवारी के पशु वाहन ने एक चक्कर लगाया, जिसमें आधा दर्जन गोवंशो को गौशाला में किसानो की मदद से सुरक्षित भेजा दिया गया था। शेष मवेशियों को नगर पालिका नहीं ले जा रही थी। इस खबर को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। शुक्रवार को नगर पालिका के कर्मचारियों गांव पहुंचकर 30 मवेशियों को कैटल केचर के जरिए गोशाला पहुंचाया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।