एसटीएफ ने छापा मारकर पकड़ा चोरी का डीजल टैंकर
महेवाघाट थाना के पास एसटीएफ ने एक टैंकर को रोका और पता लगाया कि डीजल को कालाबाजारी करके मध्यप्रदेश भेजा जा रहा था। यूपी में डीजल सस्ता है, जबकि मध्यप्रदेश में महंगा। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया...
महेवाघाट थाना के समीप एसटीएफ ने छापा मारकर एक टैंकर को रोका। जांच के दौरान पता चला कि डीजल कालाबाजरी करके मध्यप्रदेश भेजा जा रहा था। एमपी में डीजल व पेट्रोल महंगा है, इसलिए शतिरों ने टैंकर के जरिए डीजल की कालाबाजारी की जा रही थी। डीएसओ ने जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यूपी में डीजल व पेट्रोल सस्ता है। जबकि यही डीजल व पेट्रोल मध्य प्रदेश में महंगा है। रेट में लगभग सात रुपये का अंतर है। इसको देखते हुए प्रयागराज डीपो से निकलने वाली गाड़ियों से शातिरों से सेटिंग की और मध्य प्रदेश में पंप मालिकों को दो रुपये प्रति लीटर कम पर पेट्रोल व डीजल बेचना शुरू कर दिया। कंपनियों को अचानक खपत की डिमांड दिखी तो उन्होंने जांच शुरू की तो पता चला कि डीजल व पेट्रोल की काबालाजारी हो रही है। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई। एसटीएफ ने शुक्रवार की शाम को छापा मारकर एक टैंकर को रोका। महेवाघाट थाना पुलिस भी मौजूद थी। टैंकर में डीजल लोड था। जानकारी होते ही डीएसओ मंगेश मौर्या ने पूर्ति निरीक्षक को जांच के बाद निर्देश दिया कि वह एफआईआर कराएं। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर दीपक कुमार पुत्र स्व. नेकराम, निवासी राला कोखराज, सचिन करवरिया पुत्र मुन्ना लाल कवरिया निवासी सिंघिया , कोखराज को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह के बारे में चौंकाने वाले जानकारी यह मिली है कि यह मध्यप्रदेश के कई शहरों में कालाबाजारी का तेल बेचते थे। अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करके अब एसटीएफ अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।