एसएन कान्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के एसएन कान्वेंट स्कूल में तीन दिन तक चली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। फाइनल में खो-खो प्रतियोगिता में एलो हाउस ने जीत दर्ज की। सभी विजेता छात्रों को मेडल और...
नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार स्थित एसएन कान्वेंट स्कूल में तीन दिनों से चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के आनर्स जुनैद अहमद ने फीता काट कर किया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा तरह-तरह की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में सबसे पहले खो-खो का आयोजन किया गया। इसमें पूनम की टीम एलो हाउस जीती, वही पांच बार की चैंपियन टीम को फाइनल में ब्लू हाउस को हरा कर एलो हाउस की टीम ने जीत दर्ज किया। इनके अलावा अनेक खेलो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले समस्त छात्रों को मैनेजर नौशाद अहमद व प्रधानाचार्या आयशा सिद्दीकी ने मेडल, प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते मैनेजर ने बच्चों को खेल विषय में विस्तृत जानकारियां दी। प्रतियोगिता में विनर बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं। किसी न किसी को हार का सामना करना पड़ता है। इससे हमको परेशान नहीं होना चाहिए। आज आपकी हार हुई है तो निश्चित तौर पर कल आपकी जीत होगी। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राजवीर चौधरी, फैजान हैदर, रामजी, अमित, आशीष, पिंकी, प्रीति, सगुफ्ता रोशनी, प्रियंका समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।