जहां ईष्ट का अनादर हो वहां नहीं जाएं : आचार्य
नेवादा ब्लॉक के इमली गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास पंडित श्री करुणा शंकर ओझा ने महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि बिना निमंत्रण कहीं नहीं जाना चाहिए और गुरु...
नेवादा ब्लॉक के इमली गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को कथा व्यास पंडित श्री करुणा शंकर ओझा ने हिरण्याक्ष वध, मनु कर्दम संवाद, कपिल जन्म, ध्रुव व सती प्रसंग का भाव पूर्ण वर्णन किया। कहा कि बिना निमंत्रण कहीं भी नहीं जाना चाहिए। यदि जा रहे हैं तो जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे हैं वहां आपका, आपके इष्ट या गुरु का अपमान तो नहीं होगा। जहां गुरु और ईष्ट का अपमान हो, वहां नहीं जाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य यजमान जगदीश प्रसाद शुक्ला प्रकाश शुक्ला, रजनी कांत शुक्ला, महावीर शुक्ला, शशिकांत शुक्ला, अतुल शुक्ला, आलोक , अमित , शैलेन्द्र, सत्यम, शुभम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।