Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSpeeding Dumper Collides with E-Rickshaw in Fazipur Village Injures Five

डंपर की टक्कर से पलटा ई-रिक्शा, पांच घायल

Kausambi News - पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के फैजीपुर गांव में रविवार को तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 19 Jan 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के फैजीपुर गांव के समीप रविवार की दोपहर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उस पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करारी से एक ई-रिक्शा रविवार की दोपहर सवारियां भरकर बैशकांटी जा रहा था। फजीपुर गांव के समीप पीछे से आए खाली डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। मामूली टक्कर में ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उस पर सवार करारी निवासी राकेश, मोहन, अषाढ़ा निवासी प्रदीप, महावां निवासी सुदामा व बैशकांटी निवासी मनमोहन को चोटें आई हैं। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने रिक्शा के नीचे दबे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद सभी को वहीं पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से वाहन समेत भाग निकला। रिक्शा का चालक भी फरार हो गया था। अषाढ़ा चौकी पुलिस ने रिक्शा को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें