दारानगर के मार्गों पर शुरू हुआ गति अवरोधक लगाने का कार्य
Kausambi News - नगर पंचायत दारानगर में चार प्रमुख मार्गों पर गति अवरोधक लगाने का कार्य शुरू हो गया है। स्कूलों के प्रबंधतंत्र, बच्चों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। इन मार्गों पर विद्यालयों की संख्या अधिक है और...

नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के दारानगर चौराहे से जाने वाले चार प्रमुख मार्गों पर गति अवरोधक लगवाए जाने का काम शुरू हो गया है। गति अवरोधक लगता देख स्कूलों के प्रबंधतंत्र, बच्चों व उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। दारानगर चौराहे से जाने वाले चारों मार्गों पर विद्यालयों की संख्या अधिक है। इन मार्गों से होकर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं एवं आमजन सफर करते हैं। इन मार्गों पर गति अवरोधक न होने के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल होते थे। राष्ट्रीय जन उद्योग दारानगर इकाई अध्यक्ष शिव शंकर केशरवानी ने छात्रों एवं आमजन क़ी सुरक्षा के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं सीडीओ कौशाम्बी से व्यापार मंडल क़ी बैठक में दारानगर से कड़ा धाम, टेढ़ीमोड़, फ़रीदागंज एवं म्योहरा मार्ग पर गति अवरोधक बनवाए जाने क़ी मांग क़ी थी।
इन चारों मार्गों पर विद्यालय हैं और प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि दारानगर के चारों मार्गों पर गति अवरोधक लगवाया जाए। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सोमवार को गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के पास से मार्गों पर गति अवरोधक लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।